बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: बिहार की चप्पल मार ANM.. 10 सेकेंड में 14 वार.. वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ देख हुई बेकाबू - गोपालगंज में वैक्सीनेशन पर हंगामा

गोपालगंज जिले के वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गयी. जिसके बाद यहां ड्यूटी पर मौजूद एक एएनएम ने लोगों पर चप्पलों की बरसात कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़ तो ANM ने की चप्पलों की बरसात
वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़ तो ANM ने की चप्पलों की बरसात

By

Published : Sep 1, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 3:02 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में वैक्सीन लेने के लिए टीका केंद्रों पर हर दिन भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान टीका के लिए लाइन में लगे लोगों के बीच कई बार धक्का-मुक्की और मारपीट तक की नौबत आ जाती है. इसी कड़ी में शहर के एक टीकाकरण (Corona Vaccination) केंद्र पर इतनी भीड़ उमड़ी कि संभालना मुश्किल हो गया. इस दौरान एएनएम (ANM) ने चप्पलों की बरसात कर दी. सोशल मीडिया पर एएनएम (ANM) के चप्पल बरसाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : VIDEO : गोपालगंज में वैक्सीन लेने पहुंचे लोग आपस में भिड़े, जमकर चले लात घूसे

वायरल वीडियो हथुआ प्रखंड के सिंगहा स्वास्थ्य केन्द्र का बताया जा रहा है. जिसमें एक महिला भीड़ पर लगातार चप्पल बरसा रही है. महिला के बारे में बताया जा रहा है कि यह एएनएम है जो भीड़ को काबू करने के लिए भीड़ पर चप्पल की बरसात कर रही है. लेकिन भीड़ काबू नहीं हो पा रही है. लोग वैक्सीनेशन के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाते दिख रहे हैं.

देखें वीडियो

दरअसल, मंगलवार को पूरे राज्य में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था. टीकाकरण के लिए जिले के सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था. हथुआ के सिंगघा पंचायत के भवन पर भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था. लेकिन यहां पर वैक्सीन लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वैक्सीन लेने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके बाद यहां ड्यूटी पर मौजूद एक एएनएम ने लोगों पर चप्पलों की बरसात कर दी.

जिस दौरान एएनएम दनादन चप्पलों की बरसात कर रही थी. किसी ने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए महिला एएनएम उन पर लगातार चप्पल बरसा रही है. उसने लाइन में लगे कई लोगों के ऊपर चप्पल चलाए.

वहीं कुछ ऐसा ही नजारा सदर प्रखंड के रामनगर वैक्सीन सेंटर पर देखने को मिला. जहां वैक्सीन लेने के लिए लोग सुबह से ही भीड़ लगाए हुए हैं. जहां कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां लगातार उड़ रही है. किसी के चेहरे पर मास्क नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं भीड़ को नियंत्रिय करने करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती भी नहीं की गई. वहीं यहां वैक्सीन सिरिंज खत्म हो जाने के कारण लोगों की मुश्किल बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें : नालंदाः हिलसा में टीकाकरण केंद्र पर पहले वैक्सीन लेने की होड़ में हंगामा

Last Updated : Sep 1, 2021, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details