गोपालगंज: जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जहां लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. वहीं खेतों में लगे फसलों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. इस मौसम में सब्जी के फसल झुलसा रोग से बर्बाद हो रहे हैं, जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
झुलसा रोग सब्जियों के लिए नुकसानदायक
बता दें कि आलू उत्पादन के लिए झुलसा रोग हर साल मुसीबत लेकर आता है. महिला किसान गायत्री देवी ने बताया कि इस बार ठंड और शीतलहर ज्यादा होने की वजह से आलू की फसल ठीक नहीं निकल रही है. वहीं, किसान उमेश सिंह और फिरोज आलम ने बताया कि ठंड ज्यादा होने से खेतों में लगे फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि किसानों को हमेशा मौसम की मार झेलनी पड़ती है.
रबी के लिए उपयुक्त मौसम
पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की वजह से धूप नहीं निकल रही है. आलू के आलावा अन्य सब्जियों की फसल पर भी झुलसा रोग का प्रकोप नजर आने लगा है. हालांकि अभी इसका असर शुरुआती चरण में है. कृषि विशेषज्ञों की मानें तो इस मौसम में गेहूं, गन्ना से लेकर रबी की सभी फसलों के पौधे का विकास होता है. वहीं आलू सहित सब्जी की फसलें बर्बाद होने लगती है.