गोपालगंज:जिले में देर रात हुई बेमौसम बारिश के कारण किसानों में खासी मायूसी है. दरअसल, खेतों में पककर तैयार गेहूं की फसल बारिश के कारण बर्बाद होने की कगार पर आ गई है. वहीं, कटी हुई फसल भी पूरी तरह से गीली हो गई है. ऐसे में किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं.
लॉकडाउन के बीच बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, फसलों को भारी क्षति - Lockdown effect
लॉकडाउन के बीच हुई बारिश ने किसानों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. खेतों में पककर तैयार फसल का भारी नुकसान हुआ है. जिस कारण किसानों में काफी मायूसी है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पहले ही लॉकडाउन लागू है. इस बीच हुई बारिश ने किसानों की मुसीबत और बढ़ा दी है. उनका कहना है कि बारिश ने सब बर्बाद कर दिया. कर्ज लेकर उन्होंने फसल लगाया था, अब वे कर्ज कैसे चुकाएंगे. उनके सामने खाने-पीने का संकट आन पड़ा है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
किसानों ने सुनाई आपबीती
पीड़ित किसान ने बताया कि पहले ही लॉक डाउन होने के कारण कोई मजदूर नहीं मिल रहा है. जिससे गेहूं की कटाई नहीं हो रही है. ऐसे में जब अकेले फसल काटना शुरू किया तो प्रकृति ने कमर तोड़ दी. बीती रात को हुई तेज बारिश ने उनकी चिंता बढ़ा दी है.