गोपालगंज: जिले में बेखौफ अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जिले के मठिया हाटा गांव का है. जहां मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां घायल युवक का इलाज जारी है.
बताया गया है कि घटना उस वक्त की है जब युवक अपने दरवाजे पर नहा रहा था. तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधी आ धमके, और हालचाल पूछने लगे. युवक जैसे ही उनसे हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ा अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी. जिसके बाद घायल युवक वहां से भागकर पास के एक घर में छुप गया. लेकिन युवक को दो गोलियां लग चुकी थीं.
पास के घर में छुपकर युवक ने बचाई जान