बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, गोरखपुर रेफर

जिले के मीरअलीपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी दी. स्थानीय की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पुहंची पुलिस जांच में जुटी.

criminals shot Property dealer in Gopalganj
criminals shot Property dealer in Gopalganj

By

Published : Jan 21, 2021, 4:18 AM IST

Updated : Jan 21, 2021, 4:34 AM IST

गोपालगंज: जिले के थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर जख़्मी कर दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

दरअसल, जिले में अपराधियों का मनोबाल सर चढ़ कर बोल रहा है. मामला थावे थाना क्षेत्र की है. जहां मीरअलीपुर गांव निवासी एक प्रॉपटी डीलर शमशेर आलम को अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मीरअलीपूर स्थित पेट्रोल पंप के पास गोलीमार जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में सड़क किनारे गिरे शमशेर आलम को स्थनीय लोगों ने तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है.

प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

यह भी पढ़ें -पूर्णिया: बेखौफ अपराधियों ने व्यापारी को मारी गोली, हालत नाजुक

जमीनी विवाद का मामला
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जख़्मी व्यक्ति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अस्पताल मोड़ से बाइक से घर जा रहा था. इस क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी. वहीं उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 4:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details