गोपालगंज:थावे थाना क्षेत्र के वेदु टोला गांव के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक सिविल कोर्ट के वकील को गोली मार जख्मी कर दिया. घायल वकील को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.
गोपालगंज में वकील को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर - Firing in Vedu Tola village
वेदु टोला गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने एक वकील को गोली मार दी. इस घटना में बाइक सवार वकील गंभीर रुप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घायल वकील के परिजनों ने बताया कि रोज की तरह वे कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और इसके बाद फरार हो गए. वहीं, इस घटना से वकीलों में आक्रोष है. वकीलों ने मांग किया है कि अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए. नहीं तो वकीलों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है और हमलावरों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएग.