गोपालगंज: उचकागांव थाना क्षेत्र के वृन्दावन गांव के पास सिवान मुख्य पथ पर टोल प्लाजा के समीप एक युवक को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गुरुवार को गोली मार दी. बुरी तरह से जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है.
पढ़ें- वैशाली में अपराधियों ने बैंककर्मी से किया लूट का प्रयास, विरोध करने पर मारी गोली
अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी 5 गोली: घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी वर्मा सोनी के बेटे राजू सोनी के रूप में की गई है. पेशे से युवक स्वर्ण व्यवसायी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर बदमाशो की गिरफ्तारी में जुट गई है. दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि युवक मीरगंज किसी काम से गया था. वापस लौटने के दौरान टोल प्लाजा के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा पांच गोली दाग दी गई.
गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर:पांच गोली लगने के बाद राजू सोनी बुरी तरह जख्मी हो गए और जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उसके बाद वहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया और फिर गोरखपुर.