बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः बदमाशों ने लूटपाट के दौरान डिलीवरी बॉय को मारी गोली - gopalganj

बाइक सवार अपराधियों ने डिलीवरी बॉय को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी डिलीवरी बॉय से वसूली के 40 हजार रुपये भी लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Feb 19, 2020, 4:37 AM IST

गोपालगंजःजिले में बाइक सवार अपराधियों ने डिलीवरी बॉय को गोली मारकर उससे 40 हजार रुपये की लूटकर फरार हो गए. मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव का है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर

घायल युवक की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है. वह एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में काम करता है. मंगलवार को वह वसूली कर वापस लौट रहा था. तभी बीच रास्ते बथुआ बाजार के मुख्य सड़क पर बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी और वसूली के 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details