गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक पत्रकार को गोली मारकर घायल कर दिया. फिलहाल पत्रकार की स्थिति नाजुक बताई जाती है. जिसे गोरखपुर रेफर किया गया है.
गोपालगंज : समाचार संकलन करने निकले पत्रकार को अपराधियों ने मारी गोली, गोरखपुर रेफर - लंगटु हाता गांव
मंगलवार की सुबह हिंदी दैनिक अखबार के प्रखण्ड रिपोर्टर समाचार संकलन करने के लिए घर से बाहर क्षेत्र में जा रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
दरअसल, मांझा थाना क्षेत्र के लंगटु हाता गांव निवासी स्व. कामेश्वर पाण्डेय के पुत्र राजन पांडेय मांझा प्रखण्ड से एक हिंदी दैनिक अखबार के प्रखण्ड रिपोर्टर हैं. आज सुबह जब वे समाचार संकलन करने के लिए घर से बाहर क्षेत्र में जा रहे थे, तभी पुरानी बाजार के पास बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली दाग दी. जिससे एक गोली उनके पेट में लग गई. उनके पीठ में भी एक होल दिखाई दे रहा था. जिससे खून लगातार बह रहा था.
बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर
बताया जाता है कि गोली आर पार हो गई है. वहीं स्थनीय लोगों द्वारा उन्हें जख्मी अवस्था मे तत्काल पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल और सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.