गोपालगंजः जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन लूट और हत्या की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. जिसका शिकार आम से लेकर खास तक होते रहते हैं. ताजा मामला थावे थाना क्षेत्र का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने युवा राजद के महासचिव मुन्ना श्रीवास्तव को थावे स्टेशन के पास गोली मारकर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए.
मौके पर पहुंच जांच में जुटी पुलिस बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर
पीड़ित राजद नेता को स्थानीय लोगों की मदद से परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.
'पीठ में मारी दो गोली'
राजद नेता इम्तियाज अली भुट्टो ने बताया कि मुन्ना श्रीवास्तव का घर भी स्टेशन के पास ही है. वे सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे. जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनकी पीठ में दो गोली मार दी. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल उनका इलाज गोरखपुर के अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा
'अपाधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त'
इम्तियाज अली भुट्टो ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश की सरकार अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गई है, उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है, नहीं तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.