बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: लुटेरों ने CSP संचालक को मारी गोली, एक लुटेरे को लोगों ने दबोचा - Criminals shoot and injure CPS operato

जादवपुर थाना में अपराधियों ने सीपीएस संचालक से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया और सफल नहीं होने पर उसे गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं, भागने के क्रम में गाड़ी से गिरने के कारण एक अपराधी भी घायल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Dec 30, 2019, 6:40 PM IST

गोपालगंज: जिले के जादवपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सीपीएस संचालक से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. लूट में सफल नहीं होने पर लूटेरों ने उसे गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के बाद युवक अब खतरे से बाहर है.

सीपीएस संचालक को अपराधियों ने मारी गोली

भागने के क्रम में एक अपराधी घायल
बताया जाता है कि गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और इसके बाद भागने के क्रम में ग्रामीणों ने एक अपराधी को दौड़कर पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने लूटेरा को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भागने के क्रम में गाड़ी से गिरने के कारण एक अपराधी भी गंभीर रुप से घायल हो गया.

पब्लिक ने एक लुटेरे को दबोचा

जांच में जुटी पुलिस
घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया है और फिलहाल उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details