गोपालगंजःजिले में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला सिधवलिया थाना क्षेत्र के जलालपुर खुर्द गांव का है. यहां बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी. वहीं युवती की मां को चाकू मार कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी. इसमें से एक युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
गोपालगंजः घर में घुस कर बदमाशों ने युवती का रेता गला , मौत - युवती की गला रेत कर हत्या
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रीति और उसकी मां घर में अकेली थी. तभी नामजद आरोपी ने उनके घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया.
शराब का विरोध करने पर दी धमकी
मृतक युवती की पहचान जलालपुर खुर्द गांव निवासी जनार्दन साह की बेटी प्रीति के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रीति और उसकी मां घर में अकेली थी. तभी नामजद आरोपी ने उनके घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया. मृतक युवती के पिता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दूसरे गांव के निवासी अनिल राम शराब बेच और पी रहा था. इसका प्रीति ने विरोध किया था, इस पर अनिल राम ने उसे धमकी दी थी.
छानबीन में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि चार से पांच संख्या में आए बदमाशों ने प्रीति और उसकी मां को घर में अकेला देखकर चाकू से हमला कर दिया. अपनी मां को बचाने के प्रयास में बदमाशों ने प्रीति की गला रेतकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने मौके से दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही मृतक युवती का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.