गोपालगंज:माझा थाना क्षेत्र के सिकमी गांव में फसल बर्बाद करने के विरोध करने पर दबंगों ने एक किसान को चाकू मार घायल कर दिया. इसके बाद जख्मी अवस्था में किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में किसान का इलाज चल रहा है.
विरोध करने पर किसान को दबंगों ने मारी चाकू, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती
माझा थाना क्षेत्र के सिकमी गांव में दबंगों ने खेत में लगे सरसों की फसल को बर्बाद कर दिया गया था. फसल बर्बाद होता देख किसान ने विरोध किया. लेकिन नामजदों ने किसान की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद चाकू मारकर जख्मी कर दिया.
farmer injured
दरअसल, मामूली विवाद में आए दिन लोग एक दूसरे की जान के दुश्मन बन बैठते हैं. ताजा मामला माझा थाना क्षेत्र के सिकमी गांव की है. जहां दबंगों ने खेत में लगे सरसों की फसल को बर्बाद कर दिया. फसल बर्बाद होता देख किसान ने विरोध किया. लेकिन नामजदों ने किसान की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद चाकू मारकर जख्मी कर दिया.
हाइलाइट्स:
- अपराधियों ने किसान को मारी चाकू
- फसल बर्बाद करने पर हुआ विवाद
- सदर अस्पताल में इलाज जारी