बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj: बाजार से घर लौट रहे युवक पर अपराधियों ने किया हमला, जांच में जुटी पुलिस - Gopalganj news

गोपालगंज में बाजार से घर लौट रहे युवक पर अपराधियों ने घारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Criminals attacked youth in gopalganj
Criminals attacked youth in gopalganj

By

Published : Jun 5, 2021, 6:46 PM IST

गोपालगंज: विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनियां बांध के पास बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. अपराधी हमला से जख्मी युवक से सोने की चेन और 3500 रुपये छीनकर फरार हो गए. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार का पर्यावरण संदेश, 9 अगस्त तक 5 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य

बाजार से लौट रहा था घर
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनियां गांव निवासी कुश कुमार यादव सिपाया बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था. इसी दौरान खेम मटिहनियां बांध के पास कुछ लोगों ने उस पर फारसा से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.

बदमाशों ने की फायरिंग
आस-पास के लोग जब तक घटना स्थल पर पहुंचते, हमलावर जख्मी युवक के गले से चेन और 3500 रुपये निकालकर फरार हो गए. उसके बाद आस-पास के लोगों ने जख्मी युवक को कुचायकोट स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने पीड़ित युवक की स्थिति चिंताजनक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. वहां उसका इलाज चल रहा है.

बताया जाता है कि पुराने विवाद में यह घटना घटी है. जख्मी युवक का कहना है कि दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग भी की थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details