गोपालगंज:जिले में इन दिनों अपराध की घटना काफी बढ़ गई है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. गुरुवार को बाइक सवार अपराधी ने नगर थाना क्षेत्र के कुकुरभुक्का गांव में आरजेडी नेता और कुख्यात अपराधी सुरेश चौधरी को उसी घर के पास गोली मार दी. इस घटना में वो गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बताया जाता है कि सुरेश चौधरी अपने घर के सामने बने पालनी में बैठे थे. तभी बाइक सवार हेलमेट पहने अपराधी मौके पर पहुंचे और उन पर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें उन्हे 3 गोलियां लग गई. अपराधी ने करीब 7 राउंड फायरिंग की.
लोगों के पहुंचने पर अपराधी हुआ फरार
गोली की आवाज सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग जब पहुंचे तो अपराधी फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी नाबालिग लग रहा था. घायल अवस्था में सुरेश चौधरी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.