गोपालगंज:विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया बाजार में क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर से कुख्यात बदमाश ने 25 लाख की रंगदारी की मांग की थी. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर कुख्यात संदीप पासवान को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-पटनासिटी में साइबर अपराधियों का जाल, महिला के खाते से उड़ाए 1 लाख से ज्यादा की रकम
25 लाख रंगदारी की मांग
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सदर अनुमण्डल के थानाओं में घटित घटनाओं में शामिल अपराधियों के विरूद्ध वैज्ञानिक पद्धति और सूचना संकलन कर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान 25 मई को डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद सिपाया बाजार पर अपना क्लीनिक चलाते हैं. जिससे अपराधियों द्वारा 25 लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी.
मोबाइल और सिम बरामद
इसके बाद एक टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए कुशी नगर तरैया सुजान थाना क्षेत्र के भावपुर गांव निवासी संदीप पासवान को घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम के साथ 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.