बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम देना वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सोना बरामद - ETV bharat news

Vicious Thief Arrested In Gopalganj: गोपालगंज में चोरी की पांच घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस उसके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन व सोने का चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, नथिया सहित पांच जेवर बरामद किए है. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में शातिर चोर गिरफ्तार
गोपालगंज में शातिर चोर गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 9:58 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के थावे थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर चोरी की पांच घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित साेनू दुबे के निशानदेही पर पुलिस उसके एक अन्य सहयोगी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

गोपालगंज में शातिर चोर गिरफ्तार: घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि थावे थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर गांव सहित तीन जगहों पर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने व नगर थाना क्षेत्र के दो जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपित को पुलिस ने थावे बाजार से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

सहयोगी के साथ मिलकर घटना को दिया था अंजाम: गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड संख्या नौ निवासी साेनू दुबे के रूप में की गई है.गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित सोनू दुबे अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर थावे में तीन व नगर थाना क्षेत्र में चोरी की दो घटना को अंजाम दिया था.

पूछताछ के बाद कोर्ट में किया पेश: पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ ही उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने कई खुलासे किये. पुलिस उसके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन व सोने का चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, नथिया सहित पांच जेवर बरामद किए है. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया.

"चोरी को पांच घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन व सोने का चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, नथिया सहित पांच जेवर बरामद गया है.उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया."-प्रांजल, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें

गोपालगंज में अंतरराज्यीय नट चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, स्कूल कैंपस में बना रहे थे लूट की योजना

बाइक चोरी करते रंगे हाथ लोगों ने पकड़ा, फिर बांधकर बेल्ट से देह तोड़ दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details