गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा हुआ है. जहां एक अनियंत्रित बस के धक्के से मोटरसाइकिल सवार 23 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर हुई मौत हो गई.आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता गांव निवासी मोहम्मद सरफुद्दीन के 23 वर्षीय बेटा मोहम्मद रिजवान के रूप में की गई. बता दें कि मृतक युव के बड़े भाई की 4 माह पहले ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Gopalganj Road Accident: थावे फ्लाई ओवर पर आमने-सामने टकरायी दो बाइक, एक की मौत, दो घायल
गोपालगंज में बस के टक्कर से युवक की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक रिजवान पेशे से किराना दुकान चलाता था. वह तगादा करने के लिए मोटर साइकिल से गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के कोरियान गांव आया हुआ था. इसी बीच वह जैसे ही बड़हरा मोड़ के पास पहुंचा था कि एक अनियंत्रित बस उसे जोरदार टक्कर मार दी. बस से धक्का लगते ही युवक सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. सड़क हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.
परिजनों में मचा कोहराम :घटना का जानकारी मिलते ही फौरन भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया और उसकी शिनाख्त में जुट गई. सूचना पाकर परिजनों ने युवक की पहचान की. परिजनों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर वह भोरे आया था. इसी बीच हादसा हो गया. पिछले चार माह पहले उसके बड़े भाई के ब्रेन हैमरेज से मौत हुई थी. फिलहाल दो भाईयों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मची है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.