गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिसिया खौफ से बेखौफ तस्कर शराब की तस्करी के लिए अलग-अलग तरीके खोजकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकते नजर आते हैं. लेकिन पुलिस भी शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर रहा है. ताजा मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी गांव गांव है. जहां मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस ने दबोचा. उसके बैग से पुलिस ने 200 पीस देसी शराब और स्वास्थ्यकर्मी विभाग का फर्जी आईकार्ड बरामद किया.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: घुटने से लेकर सीने तक टेप से चिपका रखा था शराब का टेट्रा पैक, शर्ट हटाकर देखी तो दंग रह गई पुलिस
स्वास्थ्यकर्मी बनकर कर रहा था शराब का तस्करी:उत्पाद विभाग की टीम ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकर पूछताछ की गई तो उसने पहले स्वास्थ्यकर्मी बनकर टीम को गुमराह करने की कोशिश की. जब उसके बैग और पीछे सीट पर रखे कार्टन के बारे में पूछताछ की गई तो बताया कि बैग और कार्टन में दवाइयां हैं. जिसे मेडिकल स्टोर पर डिलेवरी करना है. पुलिस जब बैग की जांच की तो दवाई की जगह देसी शराब मिला. वहीं युवक के गले में स्वास्थ्य विभाग के प्रिंटेड आईकार्ड लटका हुआ था. उसके आईकार्ड में न कोई नाम लिखा था और न ही फोटो था.
गोपालगंज में देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार: युवक की पहचान उचका गांव थाना क्षेत्र के बैरिया ठाकुरई श्यामपुर बाजार गांव निवासी मोतीलाल राम के बेटा प्रमोद राम के रूप में की गई. दरअसल, बथना कुटी गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल सवार एक युवक को रोका. तलाशी में उसके पास से भारी मात्रा में देसी शराब के टेट्रा पैक बरामद हुआ. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
"इसके पूर्व भी शराब की तस्करी करते युवक पकड़ा गया था. दोबारा यूपी से शराब लेकर आ रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई तो 200 पीस देसी शराब बरामद किया गया है."-राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक