बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: हथियार के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया जेल - Etv Bharat Bihar

बिहार के गोपालगंज में हथियार लहराना युवक को महंगा पड़ गया. युवक ने हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 9, 2023, 6:45 PM IST

गोपालगंजः हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का चलन बढ़ गया है. बिहार के गोपालगंज में हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो डालना युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के बरैठा गांव का बताया जा रहा है. युवक ने हथियार के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था.

यह भी पढ़ेंःJamui News: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कार्यवाई में जुटी पुलिसः पुलिस के पास जब यह वीडियो पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी युवक को गिफ्तार कर लिया है साथ ही हथियार भी जब्त किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के बरैठा अहियापुर गांव निवासी अनिल शाही के 24 वर्षीय बेटा अनिश शाही उर्फ संटी शाही के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस हथियार जब्त कर लिया है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई में जुट गई है.


सोशल मीडिया पर वीडियो किया था वायरलः बता दें कि यह वीडियो कुछ दिनों से वायरल हो रहा है. वीडियो के बैक ग्राउंड में 'ये बदमाशी अभी अभी नहीं शुरू किया मैडम, बल्कि बचपन में जब स्कूल में सभी स्कूटर लेकर आते थे न तभी मुझे कट्टे ही पसंद थे. कटे समझते हो न कट्टे....' के धुन पर युवक वीडियो सूट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

"जांच के दौरान पुलिस ने युवक को विजयीपुर थाना क्षेत्र के बरैठा गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से 01 लाइसेंसी बंदुक, 01 एयर गन, छ पीस जिन्दा कारतूस तथा एक मोबाइल जब्त किया गया. जब्त हथियार के लाइसेंस रद्द के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है."-अनुराग कुमार, एसडीपीओ, हथुआ, गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details