गोपालगंज:नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में संपत्ति विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसके कारण बड़े भाई की स्थिति गंभीर हो गई है. गंभीरावस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज डॉक्टर की देखरेख में इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. जख्मी की पहचान सेमरा गांव निवासी वकील अहमद का बड़ा बेटा हामिद अली के रूप में की गई.
Gopalganj Crime: संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर - etv bharat bihar
गोपालगंज में संपत्ति के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल शख्स को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Published : Sep 12, 2023, 3:53 PM IST
छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया जानलेवा हमला: दरअसल इस संदर्भ में जख्मी युवक ने बताया कि "करीब 12 वर्ष से दुबई में रहकर कमाई किया. अपनी पूरी कमाई परिजनों को देता था. मेरे पिता जब भी अपनी जमीन बेचते हैं तो छोटे भाई को ही रुपए देते हैं. इसका विरोध करने पर घर से बेदखल करने की धमकी देते हैं. मंगलवार को उसके छोटे भाई से संपत्ति विवाद को लेकर कहासुनी हो रही थी. इस बीच छोटे भाई ने उसे चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया."
संपत्ति के विवाद में रिश्ते तार-तार: मौके पर मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया. इसके बाद जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. जख्मी बड़े भाई ने बताया कि सम्पत्ति विवाद को लेकर उसके छोटे भाई ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
जांच कर रही पुलिस:घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है. इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि मामला संपत्ति विवाद का है, जिसमें एक युवक को चाकू लगी है. अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.