बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस ने श्मशान घाट से किया शव बरामद - ETV Bharat News

गोपालगंज में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने श्मशान घाट से महिला का शव बरामद किया. एक ओर मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि पति-पत्नी के विवाद में युवक ने जहर खा लिया था. इसके बाद उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में महिला की संदिग्ध मौत
गोपालगंज में महिला की संदिग्ध मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 10:13 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में महिला की संदिग्ध मौत हो गई. महिला का शव उसके मायके वालों ने पुलिस की सहायता से श्मशान से जाकर बरामद किया. मायके वालों ने महिला के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. यह घटना जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव की है. यहां के श्मशान घाट से एक 25 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है.

इसी साल फरवरी में हुई थी शादी : बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान रंगीला सिंह की पत्नी पिंकी सिंह के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले के चौतरवां थाना क्षेत्र के लगुनहा गांव निवासी भूपनारायण राव ने अपनी बेटी पिंकी की शादी 22 फरवरी 2023 को जिले ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव निवासी रामाधार सिंह के बेटे रंगीला सिंह के साथ की थी.

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप : मृतका के भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी बहन से बाइक और चेन की मांग की जाती रही. मांग पूरी नहीं होने पर उसको प्रताड़ित किया जाता था. आज उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई और बिना हमलोगों को बताए शव का दाह संस्कार करने के लिए श्मशान घाट लेकर चले गए. इसी बीच उसके गांव के ही कुछ लोगों ने फोन कर यह जानकारी दी. जानकारी पाकर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.

पति के जहर खाने के बाद आत्महत्या की चर्चा : मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को श्मशान घाट से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सूत्रों की माने तो पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पति रंगीला सिंह ने घर में रखा जहर खा लिया. इसके बाद जहर का असर होने पर वह बाइक से अकेले ही इलाज के लिए जाने लगा. जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचा असंतुलित होकर बाइक से नीचे गिर गया. सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिवार के लोग उसे उठाकर घर ले गए. इसी दौरान युवक की पत्नी ने आत्महत्या कर ली.

"पति के जहर खाने के बाद पत्नी की मौत के मामले की जांच की जा रही है. अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी."- सुभाष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, उचकागांव

ये भी पढ़ें :Murder in Gopalganj: संदिग्ध हालत में मिली विवाहिता की लाश, पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details