गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में महिला की संदिग्ध मौत हो गई. महिला का शव उसके मायके वालों ने पुलिस की सहायता से श्मशान से जाकर बरामद किया. मायके वालों ने महिला के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. यह घटना जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव की है. यहां के श्मशान घाट से एक 25 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है.
इसी साल फरवरी में हुई थी शादी : बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान रंगीला सिंह की पत्नी पिंकी सिंह के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले के चौतरवां थाना क्षेत्र के लगुनहा गांव निवासी भूपनारायण राव ने अपनी बेटी पिंकी की शादी 22 फरवरी 2023 को जिले ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव निवासी रामाधार सिंह के बेटे रंगीला सिंह के साथ की थी.
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप : मृतका के भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी बहन से बाइक और चेन की मांग की जाती रही. मांग पूरी नहीं होने पर उसको प्रताड़ित किया जाता था. आज उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई और बिना हमलोगों को बताए शव का दाह संस्कार करने के लिए श्मशान घाट लेकर चले गए. इसी बीच उसके गांव के ही कुछ लोगों ने फोन कर यह जानकारी दी. जानकारी पाकर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.