बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: लापता महिला का नहर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतका के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 3:16 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में शव बरामद हुआ है. मामला नगर थाना क्षेत्र के शुक्लवा गांव का है. जहां नहर से महिला का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत महिला की पहचान कर ली गई है. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पति ने स्थानीय थाने में पत्नी के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें: Gopalganj News: प्रेमिका की होने वाली थी शादी.. रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी का शव

गोपालगंज में नहर से मिला शव: दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है की नगर थाना क्षेत्र के शुक्लवा गांव के पास स्थिति नहर में उपलाता हुआ शव को स्थानीय लोगों ने देखा. शव को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल नगर थाना को दी. सूचना पाकर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को नहर से निकलकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बहरराल पत्नी के गायब होने से परिजन परेशान हैं.

गुरुवार को घर से हो गई थी लापता: दरअसल घटना के संबंध में मृतका के पति दशरथ मांझी ने बताया की गुरुवार की रात पूरा परिवार खाना खाकर सोया था. लेकिन सुबह जब उठ कर देखा तो उसकी पत्नी घर से गायब थी. घर के लोग परेशान हो गये. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नही चला. इससे परेशान हो होकर परिजनों ने आनन फानन में स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर पत्नी के गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details