गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक महिला अपने घर में लहूलुहान हालत में पड़ी थी. इसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल गए, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि उसने सब्जी काटने वाले चाकू से ही खुद की जान ले ली थी. यह घटना जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव की है. यहां शनिवार को एक महिला ने आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव निवासी नाजिर हुसैन की पत्नी रेशमा खातुन के रूप में की गई.
बिजनेस करने के लिए लिया था कर्ज : घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संदर्भ में बताया जाता है कि सिरिसिया गांव निवासी नाजिर हुसैन की पत्नी रेशमा खातून घर की माली हालत सुधारने के लिए स्वयं सहायता समूह व अन्य ग्रामीण इलाके के बैंक के अलावा अन्य लोगों से कर्ज के रूप में काफी पैसा लिया था. ऐसे में कर्ज लिए पैसा से व्यवसाय भी की थी, लेकिन व्यवसाय टूट जाने के कारण महिला को कर्ज देने वाले लोग पैसा की डिमांड शुरू कर दिए.