बिहार

bihar

Gopalganj News : बिजनेस करने के लिए लिया था कर्ज, नहीं चला व्यवसाय तो उठाया खौफनाक कदम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 7:25 PM IST

Sucaide in Gopalganj : गोपालगंज में कर्ज से परेशान महिला ने आत्महत्या कर ली. उसने अपनी माली हालत सुधारने के लिए व्यवसाय शुरू करने की प्लानिंग की थी. इसके लिए कर्ज लिया था. उसने बिजनेस शुरू भी किया, लेकिन वह ठीक से चल नहीं सका. इस कारण परेशान होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक महिला अपने घर में लहूलुहान हालत में पड़ी थी. इसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल गए, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि उसने सब्जी काटने वाले चाकू से ही खुद की जान ले ली थी. यह घटना जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव की है. यहां शनिवार को एक महिला ने आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव निवासी नाजिर हुसैन की पत्नी रेशमा खातुन के रूप में की गई.

बिजनेस करने के लिए लिया था कर्ज : घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संदर्भ में बताया जाता है कि सिरिसिया गांव निवासी नाजिर हुसैन की पत्नी रेशमा खातून घर की माली हालत सुधारने के लिए स्वयं सहायता समूह व अन्य ग्रामीण इलाके के बैंक के अलावा अन्य लोगों से कर्ज के रूप में काफी पैसा लिया था. ऐसे में कर्ज लिए पैसा से व्यवसाय भी की थी, लेकिन व्यवसाय टूट जाने के कारण महिला को कर्ज देने वाले लोग पैसा की डिमांड शुरू कर दिए.

कर्ज से परेशान थी महिला : इस कारण कर्ज के बोझ से परेशान होकर महिला रेशमा खातून ने अपनी इह लीला समाप्त कर ली. घटना के बाद कमरे में खून से लथपथ उसका शव मिला. ऐसी हालत देख घर के सदस्य तत्काल उसे लेकर कुचायकोट पीएचसी पहुंचे. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक महिला के परिजन ने बताया कि महिला की घर की माली हालत सुधारने के लिए कर्ज ली थी, लेकिन कर्ज का पैसा वापस नहीं कर पाने के कारण महिला ने सुसाइड कर लिया.

ये भी पढ़ें : पति के नशे की लत से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details