बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में दिनदहाड़े पत्रकार की बाइक हुई चोरी, सीसीटीवी में वारदात कैद

Theft In Gopalganj: गोपालगंज में गुरुवार को दिनदहाड़े एक पत्रकार की बाइक चोरी कर ली गई है. वहीं, चोरी की पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जानकारी मिलते की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 7:52 PM IST

गोपालगंज: बिहार में एक बार फिर से चोरों का तांडव शुरू हो गया है. बीती रात जहां बगहा में चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर घर में रखे जेवर, कपड़े, बाइक, लैपटॉप, नगदी समेत लाखों रुपए का जेवरात उड़ा ले गए. वहीं, गुरुवार को गोपालगंज में चोरों ने पत्रकार के बाइक को निशाना बनाया. चोरों ने जिले के नगर थाना क्षेत्र के सरेया निवासी वेव मीडिया पत्रकार के घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर ले गए.

घर के बाहर खड़ी थी बाइक: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर चार निवासी वेव मीडिया के पत्रकार के घर के दरवाजे के पास खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े चोरी कर ली. चोरी की वारदात मौके पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीसीटीवी में वारदात कैद:इस संदर्भ में पीड़ित ने बताया कि वह सरेया निवासी आलमगीर अहमद के बेटे नवाब अहमद है. रोज की तरह वह अपनी स्प्लेंडर बाइक को घर के पास खड़ी कर अंदर काम कर रहे थे. इसी बीच जब वह बाहर निकले तो देखी की उनकी बाइक वहां खड़ी नहीं थी. वहीं, इधर उधर खोजे पर जब उनकी बाइक नहीं मिली तो उन्होंने पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. तब जाकर चोरी की वारदात के बारे में पता चला.

"मैं अपनी बाइक को घर के बाहर लगाकर अंदर काम कर रहा था. जब बाहर आया तो मौके पर मेरी बाइक नहीं दिखी. घंटों खोजने के बाद मुझे बाइक की चोरी का एहसास हुआ. जब मैंने पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज निकाला तो पता लगा कि दो अज्ञात अपराधियों द्वारा बाइक को चोरी कर लिया गया है. मैंने थाने में लिखित आवेदन दे दिया है."- नवाब अहमद, पीड़ित पत्रकार.

थाने में दिया लिखित आवेदन:वीडियो में दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार दो लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने पहले घर का एक चक्कर लगाया. फिर आगे से घूमकर वापस आए और साइड में कुछ देर के लिए खड़ा हो गए. इसके बाद बाइक सवार एक व्यक्ति बाइक से उतरा जबकि दूसरा वहीं खड़ा रहा. पहले ने अपनी पैकेट से चाबी निकाली और दूसरे व्यक्ति को दे दिया. जिसके बाद दूसरे व्यक्ति ने पत्रकार के मोटरसाइकिल पर बैठकर बाइक लेकर फरार हो गया. फिलहाल इस मामले में पीड़ित पत्रकार ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े- शिक्षक के नए जूते तक को नहीं छोड़ा, दीपावली मनाने गांव गया था परिवार, चोरों ने तीन घरों से उड़ाए लाखों के सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details