बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: बाइक की सीट के नीचे छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार - Two Smugglers Arrested with Liquor In Gopalganj

गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों मोटर साईकिल के सीट के नीच छिपाकर यूपी से शराब ला रहे थे. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में शराब तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज में शराब तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 2:40 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर यूपी से बाइक के सीट के अंदर छिपाकर देसी शराब छुपाकर बिहार ला रहा था. इसी दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-Gopalganj News: शरीर में टेप से चिपका रखीं थी शराब की बोतल, गोपालगंज पुलिस भी देखकर रह गई हैरान.. दो तस्कर गिरफ्तार

शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: गिरफ्तार तस्करों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी मनबोध तिवारी के 22 वर्षीय बेटा शाहिल कुमार और मांझा गढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी रामवतार राम के 22 वर्षीय बेटा आलोक कुमार राम के रूप में की गई है. वहीं टीम ने बरामद शराब और मोटरसाईकिल को जब्त कर लिया है. फिलहाल उत्पाद विभाग द्वारा उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

बाइक के सीट के नीचे छिपाकर ला रहे थे शराब: दरअसल राज्य में शराब बंदी कानून लागू है, बावजूद शराब की तस्करी का सीलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. वहीं शराब तस्करों द्वारा नए-नए तरीके इजाद किया जा रहा है. कभी स्टेपलाइजर, तो कभी शरीर में ही लपेट कर टेप के सहारे शराब की तस्करी की जाती रही है, तो कभी मकान मैटेरियल के अंदर छिपाकर शराब की तस्करी का खुलासा हो रहा है. इस बार शराब तस्करों ने बाइक के सीट के नीचे छिपाकर तस्करी कर रहा था. पुलिस ने जांच के दौरान शराब के 95 पीस टेट्रा पैक बरामद किया है.

"वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर यूपी के तरफ से गोपालगंज आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो सीट के नीचे छिपा कर रखे गए 95 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद किया गया. वहीं दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ के बाद न्याय की हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है."- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details