गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक पर सवार दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर यूपी से बाइक के सीट के अंदर छिपाकर देसी शराब छुपाकर बिहार ला रहा था. इसी दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
Gopalganj News: बाइक की सीट के नीचे छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार - Two Smugglers Arrested with Liquor In Gopalganj
गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों मोटर साईकिल के सीट के नीच छिपाकर यूपी से शराब ला रहे थे. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..
Published : Sep 25, 2023, 2:40 PM IST
शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: गिरफ्तार तस्करों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी मनबोध तिवारी के 22 वर्षीय बेटा शाहिल कुमार और मांझा गढ़ थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी रामवतार राम के 22 वर्षीय बेटा आलोक कुमार राम के रूप में की गई है. वहीं टीम ने बरामद शराब और मोटरसाईकिल को जब्त कर लिया है. फिलहाल उत्पाद विभाग द्वारा उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
बाइक के सीट के नीचे छिपाकर ला रहे थे शराब: दरअसल राज्य में शराब बंदी कानून लागू है, बावजूद शराब की तस्करी का सीलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. वहीं शराब तस्करों द्वारा नए-नए तरीके इजाद किया जा रहा है. कभी स्टेपलाइजर, तो कभी शरीर में ही लपेट कर टेप के सहारे शराब की तस्करी की जाती रही है, तो कभी मकान मैटेरियल के अंदर छिपाकर शराब की तस्करी का खुलासा हो रहा है. इस बार शराब तस्करों ने बाइक के सीट के नीचे छिपाकर तस्करी कर रहा था. पुलिस ने जांच के दौरान शराब के 95 पीस टेट्रा पैक बरामद किया है.
"वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेक पोस्ट पर यूपी के तरफ से गोपालगंज आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो सीट के नीचे छिपा कर रखे गए 95 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद किया गया. वहीं दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए तस्करों से पूछताछ के बाद न्याय की हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है."- राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक