बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज के दो युवकों की सिवान में हत्या के बाद गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल - Double murder in Siwan

Murdered In Siwan: सिवान में गोपालगंज के दो लोगों की हत्या हुई. दोनों लोगों को अपराधियों ने सीने में गोली मारी और शव को सड़क पर फेंककर फरार हो गये. घटना सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता रोड़ की है. सिवान की गस्ती पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटे गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 3:41 PM IST

गोपालगंज: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. सिवान में गोपालगंज के दो लोगों की अपराधियों ने बुधवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता रोड़ की है. मृतकों की पहचान गोपालगंज के मांझागढ़ थानाक्षेत्र के सिपहा खास निवासी रामेश्वर शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र शैलेश शर्मा उर्फ अनीश और उसी गांव की जफरुल हक अंसारी की 35 वर्षीय पत्नी नीकहत परवीन के रूप में हुई है. दोनों पड़ोसी हैं और बाइक से एक ही साथ घर लौट रहें थे.
गोपालगंज में मर्डर:सूचना पर सिवान पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, आज गुरुवार को दोनों का शव सिपाह खास में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है. वहीं इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.
अस्पताल में गयी थी नीकहत परवीन: सिवान पुलिस ने बताया कि मृतक नीकहत परवीन की बहन का सिवान के एक अस्पताल में प्रसव हुआ था. नीकहत परवीन अपनी बहन से मिलने के लिए घर से बुधवार को सिवान गयी थी. शाम में पड़ोस के रहनेवाले शैलेश शर्मा के साथ बाइक से लौट रही थी. रास्ते में अपराधियों ने हत्या कर दी.
दोनों को सीने में मारी गोली:शव सिवान गश्ती गाड़ी ने दोनों शव को अस्पताल लेकर पहुंची और परिजनों को सूचित किया. परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. शैलेश शर्मा और नीकहत प्रवीण को अपराधियों ने सीने में गोली मारी है. दोनों शव पर गोली मारने का जख्म पाया गया है. पुलिस को घटनास्थल पर मृतक का मोबाइल मिला है. पुलिस को आशंका है कि किसी दूसरे जगह हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को लाकर फेंका गया है.
मृतक शैलेश के भाई अभिषेक शर्मा ने बताया की" किसी से हमारे भाई की कोई दुश्मनी नहीं थी. रोज की तरह अपने घर लौट रहा था. इसी बीच उसे गोली मार दी गई. अगले माह उसकी बहन पुष्पा की 30 जनवरी को तिलक और 2 फरवरी को बारात आने वाली थी. बहन की शादी के लिए वह काफी उत्साहित था. मृतक तीन भाइयों में मंझला था. एक बहन की शादी हो चुकी है दूसरी बहन की शादी होने वाली है."

तीन वर्ष पूर्व हुई थी शैलेश की शादी: शैलेश की शादी तीन साल पहले चांदनी से हुई थी. दोनों से एक डेढ़ वर्ष का मासूम बच्चा है. जिसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया. बेटे के मुंह से पापा के आवाज सुनने के पहले ही वह इस दुनिया को अलविदा कर दिया.

निकहत के पति हैं सरकारी स्कूल के शिक्षक: वहीं सिपहा खास गांव निवासी मृतका निकहत के पति जफरुल हक पेशे से सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं. दोनों से तीन मासूम बच्चे हैं. अपनी मां की मौत के बाद तीनों बच्चों के सिर से मां का प्यार हमेशा के लिए उठ गया. मृतका को एक बेटा और दो बेटी है. बहरहाल एक ही गांव से दो लोगो की अर्थी उठने के बाद पूरा गांव रो पड़ा है. हर किसी के चेहरे पर एक खामोशी नजर आ रही है. पूरा महौल गमगीन हो गया है. परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details