गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में तेज रफ्तार का कहर जारी है. जिले के गोसाई पिपरा गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. हादसा जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के पास हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वाहन मालिक की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- Gopalganj Road accident : जीप की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े छात्र की मौत, ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
गोपालगंज में दो मछली कारोबारी की मौत :वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की पहचान गोसाई पिपरा गांव निवासी रामाकांत महतो के 40 वर्षीय बेटा विरेश महतो और उसी गांव के निवासी दिलचंद महतो के 50 वर्षीय बेटा हरिशंकर महतो के रूप में की गई है.
कारोबारी को पशु तस्करों के वाहन ने कुचला घटना के बाद सड़क जामकर लोगों को हंगामा : वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में मवेशी तस्कर सक्रिय है, फिर भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. मवेशी तस्करों की गाड़ी से दोनों कारोबारी की मौत हुई है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा और तस्करों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया.
गोपालगंज में दो मछली कारोबारी की मौत मछली का व्यवसाय करते थे दोनोंः दरअसल, हरिशंकर महतो और विरेश महतो आपस में चचेरे भाई है. दोनों मछली का व्यवसाय करते थे. शुक्रवार को दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर मीरगंज मछली खरीदने जा रहे थे. तभी जैसे ही वह अपने गांव गोसाई पिपरा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे कि मवेशी तस्करों के वाहन ने दोनों को कुचल दिया. एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे कारोबारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
वहीं मवेशी तस्करों की पिकअप मौके पर पलट गई. घटना बाद जब तक स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक मौके से से पशु तस्कर भाग निकले. इस हादसे में तीन मवेशियों की भी मौत हुई है. वहीं आक्रोशित स्थानीय लोगों ने गोपालगंज जिले के मीरगंज-बड़कागांव सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग पर अड़ गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया. फिलहाल इस हादसे के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.