बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: Dream 11 के नाम ठगी का खेल, करोड़पति बनाने का झांसा देकर लाखों ठगे.. दो गिरफ्तार - Two cyber criminals arrested in Gopalganj

ड्रीम 11 की टीम बनाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि अब तक उनलोगों ने लाखों रुपये की ठगी की है.

गोपालगंज में दो शातिर ठग गिरफ्तार
गोपालगंज में दो शातिर ठग गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Aug 4, 2023, 5:13 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में दो शातिर ठग गिरफ्तारहुए हैं. इन पर आरोप है कि ये लोग ड्रीम 11 की टीम बनाने का झांसा देकर लोगों को चूना लगाते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा और सियरुआ गांव में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Gopalganj Crime: अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का सरगना गिरफ्तार, पैसों को दुबई ट्रांसफर करता था सलमान

कौन हैं दोनों शातिर?:दोनों बदमाशों की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के सियरुआ गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह का बेटा पीयूष कुमार सिंह के रूप में हुई है. वहीं दूसरा आरोपी सिधवलिया-लोहीजरा गांव का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक वह नाबालिग है, लिहाजा उसकी पहचान नहीं बताई जा सकती है.

एडीपीओ ने क्या कहा?: घटना के बारे में सदर एडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि ड्रीम 11 के नाम पर ठगी करने वाले कुछ लोग सक्रिय हैं. प्राप्त सूचना के आधार और पुलिस टीम बनाकर जांच कर रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि दूसरे राज्यों द्वारा अकाउंट को लॉक किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस ने दो गांव में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

"दोनों सिधवलिया थाना क्षेत्र के सियारुआ गांव निवासी नाबालिग और लोहीजरा गांव निवासी पीयूष ठगी के काम में शामिल हैं. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जो लोग ड्रीम 11 गेम खेलते हैं, उनको अच्छी टीम बनाकर देने के नाम पर हमलोग पैसा लेते हैं. यह बात सामने आई है कि इन लोगों के द्वारा लाखों रुपये की ठगी की गई है"- प्रांजल, सदर एसडीपीओ सह साइबर थाना अध्यक्ष, गोपालगंज

Last Updated : Aug 4, 2023, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details