बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पति रहता है विदेश में, जालसाजों ने फर्जी पति रजिस्ट्रार के सामने खड़ा कर बेच दी जमीन, महिला की शिकायत पर दो गिरफ्तार

मीरगंज फतेहपुर गांव निवासी पुष्पा देवी के पति को ममहर में कुछ जमीन मिली थी. उसका पति विदेश कमाने गया है. इस बीच पति के ममेरे भाई ने फर्जीवाड़ा करते हुए जमीन बेच दी. पुष्पा को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने प्राथमिकी दर्ज करायी. पढ़िये, कैसे हुआ था फर्जीवाड़ा.

गोपालगंज क्राइम न्यूज
गोपालगंज क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 6, 2023, 9:31 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 10:59 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में जालसाजी कर जमीन बेचने का मामला सामने आया है. एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी कि कुछ लोग उसके पति का फर्जी कागज तैयार करनी उनकी ममहर की जमीन बेच दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में नगर थाना के बंजारी गांव निवासी रवि रोशन और कुचायकोट के करमैनी मोहबत गांव निवासी तपन प्रसाद शामिल है. रवि रोशन महिला के पति का रिश्तेदार है.

क्या है मामलाःमीरगंज फतेहपुर गांव निवासी कन्हैया शर्म की पत्नी पुष्पा देवी ने नगर थाना में एक एफआईआर दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के अनुसार महिला का पति कन्हैया शर्मा 22 अप्रैल 2021 को रोजी रोटी के सिलसिले में विदेश गया. तब से विदेश में ही है. बंजारी गांव में उनका ननिहाल है. जहां कुछ जमीन मिली थी. मार्च में कुछ भूमाफिया ने कन्हैया शर्मा बनकर ननिहाल में मिली जमीन को फर्जी तरीके से दो लोगों को बेच दी.


परिचित ने जमीन बेचे जाने की दी जानकारीः प्राथमिकी के अनुसार 25 जून 2023 को बंजारी गांव का एक व्यक्ति पुष्पा देवी के घर आया. कन्हैया शर्मा के बारे में पूछा. उसने बताया कि वह विदेश में है तो उस व्यक्ति ने बताया कि कन्हैया शर्मा के नाम पर कोई दूसरा व्यक्ति अपना फोटो लगाकर दो व्यक्तियों को बेच दिया है. इसके बारे में जब पता लगाई तो मामला सही पाया. पता चला कि हिमालय कुमार सिंह और रवि रोशन कुमार ने कन्हैया शर्मा के जगह पर किसी अजनबी को खड़ा कराकर जमीन की बिक्री कर दी.

ममेरा भाई और उसका साथी गिरफ्तारः महिला के आवेदन के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले का अनुसंधान किया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पाया कि कन्हैया शर्मा का ममेरा भाई रवि रोशन और तपन प्रसाद मिलकर उस जमीन का फर्जीवाड़ा कर बेच दिया है. तपन सिन्हा ही कन्हैया शर्मा बना था. इस फर्जीवाड़ी में अन्य लोग भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने नगर थाना के बंजारी गांव निवासी रवि रोशन और कुचायकोट के करमैनी मोहबत गांव निवासी तपन प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

"एक महिला ने पति को ममहर में मिली जमीन को फर्जी तरीके बेचे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच में पता चला कि महिला के पति का ममेरा भाई ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इस कांड को अजाम दिया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गाय है."-प्रशांत कुमार राय, थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः पति विदेश, जंगल में 18 वर्षीय प्रेमी साथ नैना लड़ा रही थी तीन बच्चों की मां, लोगों ने रंगे हाथ पकड़ तो हुआ ऐसा..

इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक ने किया 3 करोड़ का फ्रॉड, तीन लोग सस्पेंड

Last Updated : Nov 6, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details