गोपालगंज: बिहार में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर बढ़ने लगा है, जिसके कारण सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई.
गन्ना लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मिलकिया गांव के समीप सोमवार देर रात एक गन्ना लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित पलट गया. जिसके कारण पैदल चल रही एक महिला उसी में दब गई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी. जबकि ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा.
चालक की तलाश में जुटी पुलिस:इधर, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के शेखपरसा गांव के इम्ब्राहिम मियां की पत्नी आमना बीबी के रूप में की गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस गन्ना लदे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है.