बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - ETV BHARAT BIHAR

Road Accident In Gopalganj: गोपालगंज के वैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक साइकिल सवार घायल हो गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 4:25 PM IST

गोपालगंज: बिहार में सड़क हादसों के मामलोंमें लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां एक वृद्ध की मौत हो गई है.

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारी टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के वैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबैली गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार एक माली को टक्कर मार दी. इस हादसे में उसकी मौत हो गई है. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी 65 वर्षीय सहदेव भगत के रूप में की गई.

टक्कर मारकर वाहन चालक फरार:घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सहदेव भगत पेशे से फूल बेचने का काम करता था. वह रोज की तरह फूल देकर साइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी बीच वह जैसे ही दिघवा गांव के पास पहुंचा कि तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. वहीं साइकिल सवार सहदेव मौके पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया.

गोपालगंज सदर अस्पताल में तोड़ा दम: बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए दिघवा दुबैली पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराते ही थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों को सौंपा शव: वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा कि मृतक के एक बेटा है जो बाहर रहकर काम करता है. घर पर वह अपनी पत्नी के साथ रहता था.

इसे भी पढ़े- बांका में ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्कर, दो बहनों की मौत, 9 जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details