गोपालगंज: बिहार में सड़क हादसों के मामलोंमें लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आ रहा है. जहां एक वृद्ध की मौत हो गई है.
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारी टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के वैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबैली गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार एक माली को टक्कर मार दी. इस हादसे में उसकी मौत हो गई है. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी 65 वर्षीय सहदेव भगत के रूप में की गई.
टक्कर मारकर वाहन चालक फरार:घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सहदेव भगत पेशे से फूल बेचने का काम करता था. वह रोज की तरह फूल देकर साइकिल पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी बीच वह जैसे ही दिघवा गांव के पास पहुंचा कि तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. वहीं साइकिल सवार सहदेव मौके पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया.