बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News : बिरयानी नहीं परोसी तो होटल संचालक को पीटा, तीन लोग बुरी तरह जख्मी

गोपालगंज में बिरयानी के लिए तीन लोगों की पिटाई कर दी गई. दरअसल, कुछ लोगों ने एक होटल में बिरयानी ऑर्डर किया, लेकिन बिरयानी खत्म हो गई थी. ऐसे में होटल में बिरयानी के लिए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान होटल संचालक सहित अन्य स्टाफ बुरी तरह से घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2023, 8:11 PM IST

गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज में बिरयानी के लिए मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, एक होटल में कुछ लोगों ने बिरयानी ऑर्डर किया, लेकिन बिरयानी खत्म हो चुकी थी. इस कारण उन्हें बिरयानी नहीं परोसी गई. बस इसी बात पर आरोपियों ने होटल संचालक सहित तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. यह घटना विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया ढाला के पास की है.

ये भी पढ़ें :Gopalganj Crime: शादी में अश्लील गाना बजाने को लेकर बवाल, मारपीट में कई लोग जख्मी

मारपीट में तीन लोग घायल : मारपीट में घायल तीनों लोगों को गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायलों में एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जख्मियों में विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहनीया गांव निवासी साहेब हुसैन का बेटा गुड्डू मियां, शाकिर अली का बेटा समीम अली और सफायत मियां का बेटा शाकिर अली शामिल है. विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के तिवारी मटिहनीया गांव निवासी जख्मी गुड्डू मियां सिपाया ढाला के पास बिरयानी और मीट की दुकान चलाता है.

बिरयानी नहीं मिलने पर की मारपीट : घटना के संदर्भ में जख्मी गुड्डू मियां ने बताया कि बुधवार को वह अपने होटल पर मौजूद था. तभी कुछ युवक होटल पर पहुंचे और बिरयानी की मांग करने लगे. लेकिन होटल में बिरयानी खत्म हो गई थी. इस कारण उन्हें बिरयानी नहीं दिया गया. इस कारण वेलोग नाराज हो गए और विवाद करने लगे. इसके बाद सभी वहां से चले गए. फिर कुछ देर बाद पांच लोगों को अपने साथ लेकर होटल पर पहुंचे और लाठी डंडे से हमला कर दिया.

"होटल में बिरयानी खत्म हो गई थी. इसके बाद कुछ लोग आए और बिरयानी मांगने लगे. जब उनलोगों को बताया कि बिरयानी खत्म हो गई है तो गाली-गलौज और धक्का मुक्की करने लगे. फिर भी हमलोगों ने उनलोगों को समझाकर हटा दिया. इसके बाद वेलोग पांच-छह लोगों के साथ वापस आए और लाठी फरसा से हमलोगों पर हमला कर दिया. हमारे गल्ले से नकद भी लूट लिया और चेन भी छीनकर ले गए."- गुड्डू मियां, पीड़ित

पुलिस कर रही मामले की जांच : घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी लोगों को तत्काल इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसके बाद वहां से डॉक्टर ने घायलों की गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details