गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. माधोपुर ओपी अंतर्गत नेउरी पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर पिकअप लूट लिया था. इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
गोपालगंज में लूट कांड का उद्भेदन : गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से दो चाकू और लूटी गई पिकअप को बरामद किया गया है. वहीं गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव निवासी जगदीशपुर अजहर अली के बेटे इरफान अली, स्व. मिठू मियां के बेटे मुन्ना हुसैन और फतेह आलम गांव निवासी असफाक आलम उर्फ सोनू के रूप में हुई है.
24 घंटे में लूट का खुलासा: इस संदर्भ में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 13 जनवरी की रात करीब 08:30 बजे सूचना मिली कि माधोपुर ओपी अंतर्गत नेउरी पुल के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों ने चाकू का भय दिखाकर एक पिकअप को लूट लिया है. इस संदर्भ में माधोपुर ओपी द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी. क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर लिया गया.
''सबसे पहले इरफान अली को गिरफ्तार किया गया. लूटी गई पिकअप तथा चाकू के साथ महम्मदपुर नवलखा नहर पुल के पास से उसे गिरफ्तार किया गया. इरफान की निशानदेही पर घटना में शामिल मुन्ना हुसैन और असफाक आलम उर्फ सोनू को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. जिस संदर्भ में बरौली (माधोपुर ओ०पी०) थाना कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए बदमाशो से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज