बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में चोरी, वाहन एजेंसी से बैट्री और स्पेयर पार्ट्स सहित 3 लाख रुपये लेकर चोर फरार

Theft In Gopalganj Vehicle Agency: गोपालगंज में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने वाहन एजेंसी का शेड तोड़कर उसमें से 3.50 लाख रुपए नकद और स्पेयर पार्ट्स की चोरी कर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में वाहन एजेंसी में चोरी
गोपालगंज में वाहन एजेंसी में चोरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 10:48 AM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में वाहन एजेंसी में चोरी का मामला सामने आया है. यह चोरी नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के पास स्थित ई रिक्शा और स्कूटी एजेंसी में हुई है. चोरों ने करीब सात लाख रुपए के समान और नकदी की चोरी की है. इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की.

गोपालगंज में वाहन एजेंसी में चोरी

शेड तोड़कर चोरीः इस संदर्भ में बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी नवीन कुमार व सोनू कुमार दोनों भाई शहर के स्टेशन रोड में एक ई-रिक्शा व बैट्री वाली स्कूटी बेचने का काम करते हैं. इस दौरान दुकानदार शनिवार को दुकान बंद कर छठ पूजा के लिए चला गया. बुधवार को वापस जब दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान का शेड टूटा पड़ा है.

गोपालगंज में वाहन एजेंसी में चोरी

लाखों रुपए के सामान ले गए चोरः पीड़ित के अनुसार जब दुकान का जायजा लिया गया तो करीब 3 लाख 50 हजार नकद, 15 बैट्री तथा अन्य पार्ट्स की चोरी कर ली गई है. चोरी की घटना के बाद दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने में जुट गई. पीड़ित के अनुसार करीब सात लाख की संपत्ति की चोरी की गई. नगर थानाध्यक्ष ने चोरी की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

"घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित परिवार के द्वारा इसको लेकर आवेदन दििया गया है. घटनास्थल पर जांच की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- प्रशांत कुमार, नगर थानाध्यक्ष

'25 लाख के जेवरात और नकद ले गए चोर, नहीं आई प्रीति मैडम', चोरी के बाद पीड़ित का आरोप

गोपालगंज: रिश्तेदार के शादी में गए थे मकान मालिक, इधर चोरों ने ताला तोड़ उड़ा ले गए नकदी और गहने

ABOUT THE AUTHOR

...view details