बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Gopalganj: घर की छत पर सो रही किशोरी की गला रेतकर हत्या, घर छोड़कर फरार हुए परिजन - Murder In Gopalganj

गोपालगंज में घर की छत पर सो रही किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बैकुंठपुर थाना की पुलिस ने घर की छत से किशोरी का शव बरामद किया है. वहीं घटना के बाद से परिजन मौके से फरार हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़े पूरी खबर..

गोपालगंज में किशोरी की हत्या
गोपालगंज में किशोरी की हत्या

By

Published : Jul 27, 2023, 2:11 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खैरा आजम गांव में गुरुवार की सुबह घर के छत पर सो रही किशोरी की गला रेता हुआ शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- रोहतास में नाबालिग किशोरी का शव बरामद, नवरात्र के दिन से थी लापता

किशोरी की गला रेतकर हत्या: पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है. मृतका की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खरा आजम गांव निवासी वीरेंद्र शाह की 16 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी के रूप में हुई है.

घर की छत से बरामद हुआ शव: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि वीरेंद्र शाह की बेटी उषा कुमारी बुधवार की रात खाना खाने के बाद छत पर सोने के लिए चली गई. इसी बीच गुरुवार की अहले सुबह अज्ञात लोगों ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद से परिजन घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी होने के बाद बैकुंठपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे गी जांच शुरू कर दी है. इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की प्रथम दृष्टया किसी सगे संबंधी की संलिप्तता लग रही है.

"किसी सगे संबंधी की संलिप्तता लग रही है. मृतका का पड़ोस के लड़के द्वारा अपहरण किया गया था. मृतका को पुलिस द्वारा बरामद करते हुए लड़के को जेल भेजा गया था. फिलहाल इस घटना की जांच के लिए एफएसएल को बुलाया गया है. जांच जारी है, एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details