गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 24 घंटे से लापता किशोर का शव तालाब से बरामद किया गया है. मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के बद्दू पकौली गांव का है. मृतक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी हमराज अली के 12 वर्षीय बेटा राशिद अली के रूप में की गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है.
Gopalganj News: तालाब से बरामद हुआ लापता किशोर का शव, दोस्तों के साथ नहाने के दौरान डूबने से मौत - तालाब में डूबा किशोर
गोपालगंज में तालाब में डूबने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत (Teenager died due to drowning) हो गई. बताया जा रहा कि वह गुरुवार सुबह अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. लेकिन जब देर शाम तक वापस नहीं आया, जिसके बाद घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. ऐसे में शुक्रवार सुबह परिजनों ने तालाब के पास से उसके शव को बरामद किया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Published : Oct 13, 2023, 1:04 PM IST
|Updated : Oct 13, 2023, 1:12 PM IST
देर रात तक की गई खोजबीन:मिली जानकारी के अनुसार, राशिद अली गुरुवार सुबह दोस्तों के साथ घर से तालाब में नहाने के लिए निकला था. लेकिन जब वह काफी देर तक घर नहीं आया तो घर वालों को उसकी चिंता होने लगी. उन्होंने अलग-अलग होकर खोजबीन शुरू की. देर रात तक की गई खोजबीन में राशिद का कुछ भी पता नहीं चला. वहीं अहले सुबह घर वालों ने तालाब के पास जाकर उसकी खोजबीन करने की सोची. शुक्रवार सुबह उसे खोजते हुए परिजन बद्दू पकौली गांव स्थित तालाब के पास पहुंचे. जहां उन्हें राशिद का चप्पल और कपड़ा पड़ा हुआ मिला. उन्होंने जब पोखरे में तलाश की तो उसका शव बरामद हुआ. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
अगले दिन सुबह तालाब से मिला शव: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि राशिद गुरुवार सुबह अपने दो दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. इसी बीच वह तालाब में नहाने के दौरान डूब गया. वहीं उसे डूबता देख उसके दोनों दोस्त डर गए और वहां से भागकर घर आ गए. दोनों इतने डरे सहमे थे कि किसी ने कुछ नहीं बताया. परिजनों उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
"हम लोग काफी खोजबीन कर रहे थे. लेकिन उसके दोस्तों द्वारा कुछ नहीं बताया गया. जब हम तालाब के पास गए तो हमे उसका कपड़ा और चप्पल दिखा. जिसके बाद हमने तालाब में खोजबीन शुरू की. जहां हमे उसका शव मिला. राशिद तीन भाइयों में मांझला था, जो 9वीं क्लास का छात्र था"- मृतक के परिजन