गोपालगंज: बिहार में इन दिनों सड़क हादसे में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तेज रफ्तार और सड़क नियमों का पालन नहीं करने से प्रतिदिन कई लोगों की मौत हो रही है. ऐसे में ना सरकार इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम उठा रही है. ना ही आम लोग लापरवाही बर्तना छोड़ रहे हैं. ताजा मामला गोपालगंज से सामने आ रहा है. जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक साइकिल सवार किशोरी को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सदर अस्पताल में कराया भर्ती:दरअसल, जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिश्र बतराहा गांव स्थित काली स्थान के पास एक अज्ञात वाहन के धक्के से साईकिल सवार 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक किशोर की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के कला मझिरवा गांव निवासी शिव बचन महतो के 15वर्षीय बेटा प्रिंस कुमार के रूप में की गई.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर: घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रिंस साइकिल पर सवार होकर मिश्रा बत्रा स्थित गांव के बाजार पर सामान खरीदने जा रहा था. इस बीच वह जैसे ही काली स्थान के पास पहुंचा तभी एक अज्ञात वाहन द्वारा उसके साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी गई. धक्का लगते ही प्रिंस मौके पर ही गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन स्थिति में सुधार न होते देखा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
रास्ते में किशोर ने तोड़ दम: वहीं, परिजनों की माने तो मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त देखभाल न होने के कारण उसे प्राइवेट अस्पताल में ले जाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही किशोर ने दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद परिजन शव को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बता दें कि मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था, जो सातवीं कक्षा में पढ़ रहा था.
इसे भी पढ़े- Gopalganj Road Accident: रोजगार के लिए जाना चाहता था विदेश, पासपोर्ट वेरिफिक्शन के बाद घर लौटने के दौरान सड़क हादसे में गई जान