गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में महिला की हत्याका मामला सामने आया है. मामला जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के इशुआपुर गांव का है. जहां महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने पुलिस को इसकी खबर दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. मृतक महिला की पहचान अरविन्द मिश्रा की 35 वर्षीय पत्नी निक्की देवी के रूप में हुई है. उसका मायका विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के टोला सिपाया दुबे टोला गांव में है.
ये भी पढ़ें:Gopalganj News: दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या!,कमरे से संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव बरामद
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप: घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की शादी अरविंद मिश्रा से करीब 12 वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन बाद में उसकी बेटी को पता चला कि पति का अवैध संबंध उसकी भौजाई से है. इसका विरोध करने पर उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. अवैध सम्बन्ध की जानकारी निक्की ने अपनी बहन को दी थी. वहीं मंगलवार की रात निक्की के पति ने उसके पिता को फोन कर तबीयत खराब होने की जानकारी दी. इसकी सूचना मिलने के बाद निक्की के पिता मौके पर पहुंचे तो सबकुछ ठीक था. लेकिन मेरे लौटने के बाद उसकी हत्या कर दी गई.
"मंगलवार की रात जब मैं अपने घर लौट गया तो मेरी बेटी के साथ मारपीट की गई. रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर उसकी बेटी को टांग दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद निक्की के पति समेत ससुराल के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं"- सच्चिदानंद दुबे, मृतक के पिता
तहकीकात में जुटी पुलिस:उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.