गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है. जहां तीने दिन से लापता युवक का शव बरामद कर लिया गया है. जिले से नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर बलुवा टोला गांव निवासी सुदर्शन यादव का बेटा अजय यादव का शव नवादा गांव स्थित बांसवारी से बरामद किया गया है. वहीं, शव मिलने की सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन जुट गई है.
ओडिशा में वाहन चालक का काम करता था: मृतक के परिजनों ने बताया कि वह ओडिशा में रहकर वाहन चालक का काम करता था. तीन दिन पूर्व दिवाली को लेकर वह ओडिशा से घर पर आया था. मंगलवार रात 8 बजे तक वह घर पर था. इस बीच किसी ने उसे फोन कर बुलाया. सभी को लगा कि अजय अपने किसी दोस्त से मिलने जा रहा है. लेकिन बुधवार सुबह तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के क्रम में पता चला कि पार नवादा गांव स्थित बांसवारी में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला है. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. उधर परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है. प्रेम प्रसंग और रुपए की लेनदेन को लेकर भी हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि परिजन हत्या करने के कारणों का स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.
"घटना की जानकारी मिलते ही हमलोग बांसवारी पहुंचे तो देखा की अजय का शव पड़ा हुआ है. उसके कान से खून निकल रहा था. गले में काले धब्बे के निशान थे. उसके सिर पर भी चोट के निशान थे. ऐसा लग रहा था कि मारपीट के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है." - सुदर्शन यादव, मृतक के पिता.
कॉल डिटेल्स से खुलेगा युवक की हत्या का राज: पुलिस ने बताया कि अजय की हत्या का राज उसके मोबाइल के कॉल डिटेल्स से खुलेगा. पार नवादा गांव में युवक के शव पड़े होने की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच करने पहुंची पुलिस ने उसके शव के पास से उसका मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस अब टेक्निकल सेल की मदद से यह पता लगाने में जुटी हुई है कि अंतिम कॉल युवक को किसने किया था. उस आधार पर पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई करेगी.