बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: गंडक नदी के रास्ते नाव से हो रही थी तस्करी, 12 सौ पेटी शराब बरामद - जल मार्ग के रास्ते यूपी से शराब की तस्करी

गोपालगंज में शराब तस्करी के लिए माफिया गंडक नदी के रास्ते नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं. जादोपुर पुलिस की टीम छापेमारी करते हुए तीन नाव पर रखे 12 सौ पेटी शराब जब्त किया. उधर शराब तस्कर नदी में छलांग लगाकर मौके से फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में शराब तस्करी
गोपालगंज में शराब तस्करी

By

Published : Jul 5, 2023, 6:53 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के पास स्थिति गंडक नदी के रास्ते नाव से शराब की तस्करी के मंसूबे पर उत्पाद विभाग की टीम ने पानी फेर दिया है. इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने तीन नाव पर लादे भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. बरामद शराब यूपी से लाई जा रही थी. हालांकि इस कार्रवाई में तस्कर फरार हो गए. दरअसल सूबे में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, बावजूद शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

12 सौ पेटी शराब जब्त:घटना के संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नाव के माध्यम से गंडक नदी के रास्ते शराब लाया जा रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर जादोपुर पुलिस की टीम जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के पास पहुंची. गंडक नदी में घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए शराब लदे तीन नाव सहित 1200 पेटी विदेशी शराब को बरामद किया. हालांकि टीम को पहुंचते देख तस्करों ने नदी में ही छलांग लगाकर भाग गये. फिलहाल बरामद शराब के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

जल मार्ग के रास्ते यूपी से शराब की तस्करी:बिहार में शराब तस्करकभी सड़क मार्ग तो कभी जल मार्ग से शराब की तस्करी की जाती है. शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए जादोपुर थाना की पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जाती है. ताजा मामला उस वक्त का है जब नाव द्वारा नदी के रास्ते शराब तस्करी के लिए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. तस्कर जल मार्ग के रास्ते उत्तर प्रदेश से शराब बिहार ला रहे थे.

"जादोपुर पुलिस ने टीम गठित कर विशुनपुरा गांव के समीप गंडक नदी में छापेमारी कर तीन नाव से करीब 12 सौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है.फिलहाल शराब तस्करों की पहचान कर ली गई है. तस्करों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. नदी के रास्ते जो शराब की तस्करी हो रही है. उसपर अंकुश लगा है. टीम के सभी जादोपुर पुलिस को सम्मानित किया जाएगा."-स्वर्ण प्रभात, एसपी गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details