बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: बहन की शादी में तमंचे पर डिस्को पड़ा महंगा, भाई लोडेड देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार - ETV bharat news

गोपालगंज में ऑर्केस्ट्रा के दौरान हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल हुआ. पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार
गोपालगंज में लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2023, 8:52 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में एक शख्स को आर्केस्ट्रा में हथियार लहराना महंगा पड़ गया. युवक अपनी बहन की शादी में भोजपुरी गाने पर हथियार लहरा रहा था. पुलिस उसे लोडेड देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर आर्केस्ट्रा में हथियार लहराते हुए एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: गोपालगंज में तमंचे के साथ नर्तकी और ग्रामीण कर थे डिस्को, वीडियो हुआ वायरल

26 जून को हुआ था वीडियो वायरल:एसडीपीओ प्रांजल ने बताया की 26 जून को समय करीब 11:00 बजे गुप्त सूचना मिली कि एक ऑर्केस्ट्रा में एक युवक द्वारा देसी कट्टा को अपने हाथ में लेकर लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ है. उक्त सूचना का सत्यापन एवं उचित कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए जांच शुरू की गई. जांचोपरात युवक की पहचान बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी मोहन राय के बेटा सुजित कुमार के रूप में हुई.

युवक ने स्वीकारी अपनी गलती:एसडीपीओ ने बताया की आरोपी युवक सुजित कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके शरीर की तलाशी लेने पर कमर से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ. इस मामले में बैकुण्ठपुर थाना एक मामला दर्ज किया गया. बरामद अवैध हथियार के संबंध में सुजित कुमार से पूछताछ की गई. उसने बताया कि 25 जून को बहन की शादी थी, जिसमें ऑर्केस्ट्रा आई थी. उसी में मेरे द्वारा देसी कट्टा लहराया गया था. पुलिस युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

"बहन की शादी में पिस्टल लहराते वीडियो वायरल हुआ था. उसकी सत्यापन कर एक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है. उसे जेल भेज दिया गया है."-प्रांजल एसडीपीओ, गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details