गोपालगंज:मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव मुर्गी फार्म के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे युवती समेत 06 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने 03 देशी कटा, 11 जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो बाइक, 08 मोबाइलऔर 15 ग्राम चरस बरामद किया है.
पढ़ें-Darbhanga Crime News: लूट की मोटरसाइकिल व मोबाइल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश
गोपालगंज में एक युवती समेत 6 अपराधी गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधी मांझागढ़ थाना पिपरा गांव निवासी राजा उर्फ बच्चा मियां के बेटा औरंगजेब, नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 बढ़ई टोला गांव निवासी इमरान चौरसिया के बेटा अर्जुन कुमार चौरसिया, माझागढ़ थाना क्षेत्र के संतपुर गांव निवासी लतीफ अंसारी के बेटे शम्स परवेज आलम, करणपुरा गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद के बेटा नीरज कुमार, कमलेश प्रसाद के बेटा बिट्टू कुमार के अलावे पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र के बलुआ चौक गांव निवासी स्वर्गी रिजवान अंसारी की बेटी मोना प्रवीण शामिल है.
बड़े अपराध की बना रहे थे योजना: दरअसल इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मांझा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी पिपरा गाव के मुर्गी फार्म पर इकठ्ठा हुए हैं और किसी बड़ी अपराध की योजना बना रहे है. प्राप्त सूचना के आधार पर तीन थानों की पुलिस ने छापेमारी कर 06 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
"गिरफ्तार अपराधियो में औरंगजेब उर्फ पम्पम के ऊपर लूट, हत्या सहित 32 केस दर्ज हैं. यह पहले भी जेल जा चुका है. मोना प्रवीण यह पश्चिमी चंपारण के बलुआ चौक की रहने वाली है. वर्तमान में यह नगर थाना के राजेन्द्र नगर में रहती है और अपराधियों को संरक्षण देती है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- स्वर्ण प्रभात एसपी, गोपालगंज