बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime : गोपालगंज में एक क्विंटल गांजा बरामद, कीमत 15 लाख, सात तस्कर भी गिरफ्तार - ETV Bharat Bihar

गोपालगंज में एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया है. मामले में 7 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गांजा को उड़ीसा से सिवान के रास्ते गोपालगंज लाया गया था. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gopalganj Etv Bharat
gopalganj Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 6:10 PM IST

गोपालगंज :बिहार के गोपालगंज में गांजा की बड़ी खेप जब्त की गयी है. जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगरी गांव के पास यादोपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करीब 15 लाख केएक क्विंटल 2 किलो गांजा को बरामद किया है. साथ ही 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें - गाेपालगंजः गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पिकअप में बने तहखाने में मिला 88 किलो गांजा

गोपालगंज में गांजा जब्त : मामले में गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार तस्करो में जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी सदीक मियां का बेटा जमीर मियां, सचिता नंद महतो की पत्नी मंजू देवी, महावीर की पत्नी मेनका देवी के अलावा सिवान जिला के जामो बाजार थाना क्षेत्र के मेघवार गांव निवासी जवाहर प्रसाद का बेटा शैलेश प्रसाद, दूधनाथ प्रसाद का बेटा उदय कुमार, छत्तीसगढ़ के जसपुर जिला के तुमला थाना क्षेत्र के सागजोर गांव निवासी माइकल कुजूर की पत्नी अंतरीप कुजूर शामिल है.

''जादोपूर थाना पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की तस्करी के लिए कुछ लोग पहुंचे हुए हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष जादोपुर थाना द्वारा एक टीम का गठन कर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसके अंतर्गत छापेमारी कर जादोपुर बंगरी से उड़ीसा से सिवान के रास्ते गोपालगंज लाए जा रहे एक टेम्पो में तहखाना बनाकर ले जा रहे 102 किलो गांजा बरामद किया गया. साथ ही 7 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया.''- स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज

रैकेट को जड़ से खत्म करने की कोशिश :पुलिस इस तफ्तीश में जुटी है कि इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल है उसतक कैसे पहुंचा जाए. ताकि इस रैकेट को जड़ से खत्म किया जाए. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर पुलिस मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details