बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: युवती के परिजनों ने प्रेमी के घर पर किया हमला, पिता की मौत, मां की हालत गंभीर - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज प्रेम प्रसंग में युवती के परिजनों ने हथियार से प्रेमी के घरवालों पर हमला कर दिया है. हमले में प्रेमी के पिता की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर है. मामला उचकागांव थाना क्षेत्र के शामपुर गांव का है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर

गोपालगंज में हथियार से हमला
गोपालगंज में हथियार से हमला

By

Published : Jul 13, 2023, 6:46 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंजसे बड़ी खबर आ रही है. प्रेम प्रसंग में फरार युवती के परिजनों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे प्रेमी के पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी मां की हालत गंभीर है. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने उसके पति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला उचकागांव थाना क्षेत्र के शामपुर गांव का है.

ये भी पढ़ें: चाकू के हमले से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

गोपालगंज में हथियार से हमला में एक की मौत:दरअसल, घटना के संबंध में प्रेमी के परिजनों ने बताया की मृतक का बेटा एक लड़की से पिछले पांच साल से प्रेम करता था. इस बीच एक माह पहले दोनों घर छोड़ फरार हो गए थे. बाद में किसी तरह लड़की अपने घर आई, लेकिन फिर वह पिछले तीन दिन पूर्व घर से फरार हो गई. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने मृतक के घर पहुंच कर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में प्रेमी के पिता की मौत हो गई जबकि उसकी मां बुरी तरह जख्मी हो गई.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार:मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक का बेटा एक माह पहले ही पूरे परिवार से रिश्ता तोड़ दिया था. तब से आज तक उसका पता नहीं है. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए लड़की की मां और चाचा को अपने हिरसात में लिया है.

''इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.''- ऊंचकागांव थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details