गोपालगंज में हॉस्टल से छात्र की हत्या गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में हॉस्टल से छात्र का शव बरामद (Student Murdered In Hostel in Gopalganj) मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो हॉस्टल में ही रहता था. उसने आपसी विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःGopalganj Crime : स्कूल के हॉस्टल में 10 वर्षीय छात्र की हत्या, छत पर खून से सना मिला शव
19 अगस्त की घटनाः जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवा कला गांव स्थिति निजी हॉस्टल की घटना है. भोरे थाना क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी देवेन्द्र सिंह के बेटा आर्यन कुमार का शव मिला था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 19 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे होस्टल से एक नाबालिग छात्र का शव बरामद किया गया था. घटनास्थल से खून लगा ईंट भी बरामद किया गया थी. हॉस्टल का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद और FSL की टीम की जांच के बाद शक के आधार पर एक नाबालिग से पूछताछ की गई.
आपसी विवाद की हत्याः पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बताया कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया है. दोनों एक ही हॉस्टल में रहता था. आरोपी के पास से खून लगा कपड़ा बरामद किया गया है, जिससे गला दबाया गया था. पूछताछ में हत्या की वजह पूर्व से हो रहे आपसी विवाद और अचानक आक्रोश में आकर हत्या करने की बात सामने आई है. मृतक बच्चा काफी चंचल था और आरोपी नाबालिग के सामान को बिखेर देता था, जिससे वह परेशान इस वारदात को अंजाम दिया.
"19 अगस्त को एक छात्र का शव होस्टल से बरामद किया गया था. इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को पूछताछ के लिए लाया गया, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि आपसी विवाद में आक्रोशित होने के कारण वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज