गोपालगंज में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार गोपालगंज: बिहार के गोपालगंजपुलिस ने जिले के टॉप 10 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट में शामिल बदमाश विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात बदमाश को सारण से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश विक्रम सिंह कुख्यात विजय सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: दबोचा गया कुख्यात 'दुर्योधन', कार्बाइन-राइफल-देसी कट्टा सहित कई हथियार बरामद
कुख्यात अपराधी विक्रम सिंह गिरफ्तार: इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पिछले मार्च माह में जगतौली गांव निवासी विजय कुमार दीक्षित द्वारा विजयीपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर से मुसेहरी तक पक्की रोड का निर्माण कराया जा रहा था. जब कुटिया गांव में निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान विक्रम सिंह के द्वारा विजय कुमार दीक्षित को धमकी दी गयी और रंगदारी की मांग की गयी.
पुलिस ने सारण से बदमाश को पकड़ा: रंगदारी की मांग किए जाने के बाद ठेकेदार ने विजयीपुर थाना में मामला दर्ज करवाया था. कांड दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में डीआईयू टीम और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र से विजयीपुर थाना क्षेत्र के निवासी सारूपाई टोला खापे गांव निवासी नन्दकिशोर सिंह के बेटा विक्रम को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने पुलिस टीम को 5000 रुपये का रिवार्ड और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया है.
"सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र से विजयीपुर थाना क्षेत्र के निवासी सारूपाई टोला खापे गांव निवासी नन्दकिशोर सिंह के बेटा विक्रम को गिरफ्तार किया गया. विक्रम सिंह के एक सहयोगी विशाल साह उर्फ विशाल खटिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. विक्रम सिंह के अन्य सहयोगी की तलाश जारी है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी