बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: गोपालगंज का कुख्यात पारस चौधरी गिरफ्तार, एक साल से तलाश रही थी पुलिस - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने कुख्यात अपराधी पारस चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसकी तलाश एक साल से कर रही थी. शराब तस्करी सहित कई आपराधिक घटना में शामिल था, जो लंबे समय से फरार चल रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 17, 2023, 5:34 PM IST

गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज का कुख्यात अपराधी पारस चौधरी गिरफ्तार हो गया है. पुलिस के अनुसार जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल पारस चौधरी लंबे समय से फरार चल रहा था. गिरफ्तार अपराधी उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ेंःPatna Crime News: DRDO ऑफिस के बगल की झाड़ी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

हत्या मामले में जा चुका है जेलः इस कार्रवाई के बारे में एसपी ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी. गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पारस चौधरी पूर्व में हत्या मामले में जेल गया था. जेल से आने के बाद कई आपराधिक वारदात में शामिल था, जो करीब एक साल से फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए उचकागांव थाना टीम व डीआईयू की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर मीरगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी की है.

टीम को किया जाएगा सम्मानितः एसपी ने बताया कि शराब तस्करी के आरोप में भी कई मामले दर्ज थे. इसकी गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा बेहतर काम किया गया है. इसी को लेकर टीम को 5000 रुपये का रिर्वाड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा. इधर, कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

"पारस चौधरी जिले के टॉप 10 अपराधियों के लिस्ट में शामिल था. इसकी तलाश पुलिस एक साल से कर रही थी. अंत में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है. पारस चौधरी पूर्व में हत्या मामले में जेल जा चुका है. जेल से बाहर आने के बाद शराब तस्करी के साथ-साथ कई आपराधिक घटनाओं में शामिल था."-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details