बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - Newly married woman died In Gopalganj

गोपालगंज में संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत हो गई. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. वहीं, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में नवविवाहिता की हत्या
गोपालगंज में नवविवाहिता की हत्या

By

Published : Jul 19, 2023, 2:38 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के माझागढ़ थाना क्षेत्र के संतपुर गांव में एक नवविवाहिता का शव उसके घर से बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से पति, ससुर समेत ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं. नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- पटना में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत: मायके वालों ने पति के अवैध संबंध के विरोध करने और दहेज में 10 लाख रुपए के अलावा कार की मांग पुरी नहीं होने के कारण हत्या करने की आशंका जाहिर की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान संतपुर गांव निवासी मुकेश सिंह की 24 वर्षीय पत्नी निशा कुमारी के रूप में की गई.

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप: घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सवना गांव निवासी शंभू शरण प्रसाद अपनी इकलौती बेटी निशा कुमारी की शादी फरवरी माह में संतपुर गांव निवासी मुकेश कुमार से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से किया था. उसने कभी सोचा नहीं था की जिस बेटी को घर से विदा कर रहा है उस बेटी की महज 4 माह के बाद हत्या कर दी जाएगी.

हत्या के बाद ससुराल वाले फरार: मृतक के पिता ने बताया कि शादी के बाद उसका पति और ससुराल पक्ष द्वारा 10 लाख रुपए और फोर व्हीलर गाड़ी मांग करता था. नहीं देने पर मारपीट करता था. उसके पति का किसी दूसरे लड़की से अवैध संबंध था. पता चलने पर मृतका विरोध करती थी. जिसको लेकर उसे प्रताड़ित करता किया जाता था. कई बार समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया. लेकिन पता नहीं था की उसकी हत्या कर दी जाएगी.

"ससुराल पक्ष द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई है. पड़ोसी द्वारा फोन कर इसकी जानकारी दी गई. जानकारी पाकर जब पहुंचे तो बेटी का शव कमरे में पड़ा था. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस के आने की भनक लगते ही ससुराल के सभी लोग फरार हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है."-

"शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. ससुराल के लोग घर छोड़ फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- दिनेश यादव, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details