बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime News: रंगदारी नहीं देने पर रॉड से पीट पीटकर हत्या, एक गंभीर रूप से जख्मी - Bihar News

बिहार के गोपालगंज में रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दी गई. दबंगों ने रॉड से पीट पीटकर मार डाला. इस घटना में मृतक का भाई गंभीर रूप से जख्मी है. पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 25, 2023, 7:08 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में हत्या (Murder In Gopalgan) का मामला सामने आया है. घटना जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के कुर्थिया गांव की बताई जा रही है. 35 हजार रुपए रंगदारी नहीं देने पर दो भाइयों पर रड से हमला कर दिया गया, जिसमें एक भाई की मौत हो गई. जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःSitamarhi Crime : कुख्यात अपराधी सर्वेश दास की हत्या..घर पर चढ़कर बदमाशों ने ठोका

मृतक के भाई का चल रहा इलाजः मृतक की पहचान विजयपुर थाना क्षेत्र के कुर्थिया गांव निवासी लालजी मिश्रा के बेटा घनश्याम मिश्रा के रूप में की गई. जबकि जख्मी उसका भाई मंटू मिश्रा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी मंटू मिश्रा ने बताया कि वह अपनी जमीन पर पोखरे की बांध बना रहे थे. बांध बनाकर दोनों भाई अपने घर लौट रहे थे तभी दूसरे गांव के आरोपी ने रॉड से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों भाई बुरी तरह जख्मी हो गए. घनश्याम मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई.

35000 की रंगदारी की मांगी थीः गांव के ही दबंगों के द्वारा पूर्व में 35000 की रंगदारी की मांगी गई थी. नहीं देने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. पूर्व में स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"विजयपुर थाना क्षेत्र के कुर्थिया गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में लड़ाई हुई थी. इस लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बीरबल यादव और संजय यादव शामिल है. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details